ओटीटी प्लेटफॉर्म Ullu डिजिटल का आ रहा है IPO, जानिए लिस्टिंग की योजना।


OTT platform uttalu digital is coming IPO, know the listing plan.

ओटीटी प्लेटफॉर्म Ullu डिजिटल का आईपीओ जल्दी ही आने वाला है और इस आईपीओ के जरिए फंड जुटाने के लिए कंपनी ने बीएसई एसएमई के साथ ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया है। खबर के अनुसार, आईपीओ के माध्यम से कंपनी ने 135-150 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई है, जो लगभग 62.6 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू होगा। तो वही, Ullu में 95 प्रतिशत हिस्सेदारी विभु और मेघा अग्रवाल के पास और 5 प्रतिशत हिस्सेदारी जेनिथ मल्टी ट्रेडिंग डीएमसीसी के पास हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen