टिकटोक पर ओसामा बिन लादेन का लेटर हुआ वायरल, अमेरिका में टिकटॉक बैन करने की मांग।


Osama bin Ladens letter on Tikok went viral, demand to ban tickets in America.

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध के दौरान चीनी ऐप टिकटोक पर आतंकी ओसामा बिन लादेन का अमेरिका के नाम लिखा गया 21 साल पुराना एक पत्र तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद अमेरिका में टिकटॉक को बैन करने की मांग उठाई जा रही है। इस पत्र में ओसमा बिन लादेन ने 9/11 की आतंकी हमले को सही ठहराया था। इस मामले पर यूएन के पूर्व राजदूत और साउथ कैरोलिना की गवर्नर निक्की हेली का कहना है की चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का अमेरिका के लोगों को प्रभावित करने का कोई अधिकार नहीं है। टिकटॉक के जरिए विदेशी दुश्मन जहर फैला रहे है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen