विपक्ष का वॉकआउट, फिर वापिस लौटे, सिंधिया ने कसे तंज


Oppositions walkout, then returned, Scindia tightened

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान अधीर रंजन चौधरी और अमित शाह में गहमागहमी हो गई। कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने मणिपुर हिंसा पर कहा- जहां राजा अंधा, वहां द्रौपदी का चीरहरण होता है। इस पर शाह ने आपत्ति जताई और से कहा- PM के लिए ऐसे बयान देना गलत है।इस दौरान विपक्ष ने वॉकआउट किया, हालांकि कुछ मिनट बाद ही वह सदन में वापस आ गए। इस पर सिंधिया ने तंज किया, बोले- स्वागत है, जिनके दिल नहीं मिलते, 2024 के लिए उनके दल मिल गए। उधर, राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen