मणिपुर की शांति समिति को लेकर कुकी जनजाति का विरोध।


Opposition to the Kuki tribe over the peace committee of Manipur.

मणिपुर में शांति समिति के गठन के बाद राज्यपाल की अध्यक्षता में 51 सदस्य शामिल हुए, जिसमें सीएम एन बीरेन सिंह और बुद्धिजीवी वर्ग के लोग भी शामिल थे। इसके बाद समिति को लेकर कुकी जनजाति के प्रतिनिधियों के आरोप सामने आए हैं। उनके अनुसार इस समिति में उनके खिलाफ युद्ध घोषित करने वाले कोकोमी समूह को भी शामिल किया गया है और समिति में शामिल होने से पहले उनसे पूछा तक नहीं गया। इसलिए वह लोग समिति का बायकॉट कर रहे हैं। मणिपुर के जनजातीय संगठन आईटीएलएफ ने भी इस समिति के गठन के खिलाफ आपत्ति जताई और हिंसा की स्थिति को देखते हुए शांति स्थापित करने की मांग उठाई है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen