बेंगलुरु: विपक्षी एकता कि दूसरे दिन की बैठक बेंगलुरु में समाप्त हो गई है। 2024 के आम चुनाव में एनडीए को हराने के लिए विपक्ष के 26 दल एक साथ आए हैं। विपक्षी दलों के गठबंधन ने बैठक के दौरान अपने गठबंधन का नाम इंडिया तय किया है।
राष्ट्रीय जनता दल ने ट्वीट किया कि विपक्षी दलों का गठबंधन भारत का प्रतिबिंब है। आरजेडी ने इंडिया का फुल फॉर्म बताया- INDIA यानी इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस। आरजेडी ने लिखा कि- अब प्रधानमंत्री मोदी को इंडिया कहने में भी पीड़ा होगी। TMC सांसद ने ट्वीट किया - चक दे इंडिया। कांग्रेस सांसद मणि कम टैगोर ने लिखा इंडिया जीतेगी। कुछ ही देर बाद विपक्षी दलों के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
प्रेस कॉन्फस के दौरान 5 मुख्य बिंदुओं पर फैसला संभव
1 चेयरपर्सन कौन ?
न्यूज़ एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कांग्रेसी चाहती है कि विपक्षी पार्टियों की चेयरपर्सन सोनिया गांधी हो जिसका वजह यह है कि सोनिया गांधी सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी की नेता है। और प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवार भी नहीं है। हालांकि कुछ लोगों ने पटना में हुई मीटिंग में नीतीश कुमार को कन्वीनर बनाए जाने का प्रस्ताव रखा था अगर सभी पार्टियां इस पर राजी होती है तो कांग्रेसी भी इसे मानेगी।
2 मुद्दों पर स्टैंड लेने के लिए अलग-अलग रूप बनेंगे
2024 के लिए अपोजिशन पार्टीयों की यूनिटी के लिए कन्वीनर बनाया जाएगा। किन मुद्दों को उठाना है और स्टैंड क्या होगा, इसके लिए अलग-अलग ग्रूप बनाए जाएंगे और वहीं फैसला करेंगे। कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर भी फैसला इसी तरह होगा।
3 चुनाव कैसे लड़ा जाएगा
सूत्रों ने बताया कि अपोजिशन पार्टीयां इस पक्ष में नहीं है कि आम चुनाव को मोदी वर्सेस अपोजिशन लीडर बनाया जाए। उनका सोचना है कि इस चुनाव को मोदी वर्सेस जनता का रूप दे दिया जाए। इसके लिए मौजूदा मुद्दों पर फोकस किया जाए।
4 बीजेपी और मोदी के खिलाफ स्ट्रेटजी
सूत्रों के मुताबिक, कन्वीनर के अलावा 2- 3 ग्रुप बनाने का विचार है। इनके जरिए मोदी के खिलाफ उठाए जाने वाले मुद्दों पर फैसला लिया जाएगा। यह ग्रुप फैसला लेगा कि किन मुद्दों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना है। यह भी फैसला होगा कि किन मुद्दों पर स्टैंड नहीं लेना है। ताकि भाजपा पोलराइजेसन के लिए इनका फायदा न उठा सके।
5 2024 के लिए सीट शेयरिंग फार्मूला
एक प्रस्ताव यह भी है कि एक ग्रुप बनाया जाए जो राज्यों में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय करें। 26 विपक्षी पार्टियों के नेताओं के बीच इतने कम समय में मीटिंग नहीं रखी जा सकती है। ऐसे में एक ग्रुप बनाया जाए जो सभी के बीच कोआर्डिनेशन करे।
गोरखपुर के CCTV व्यवसायियों का दल ADITI INFOTECH के नेतृत्व में थाईलैंड रवाना।
हरेंद्र यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा। मांझी के मुबारकपुर की घटना।
पश्चिम बंगाल में तबाही मचा सकता है साइक्लोन वायॅपर जॉय।
स्कूल ब्लॉक शकरपुर में सरस्वती पूजा धूम धाम से मनाई गयी।
दिव्या भारती 21 फिल्में कर टॉप एक्ट्रेस बनीं थीं।
आरएसएस मुख्यालय को उड़ाने की धमकी।
थाईलैंड टूर से लौटे गोरखपुर के सीसीटीवी व्यवसाई। हाई फोकस को दिया धन्यवाद।
चिकित्सकीय संस्थानों के डॉक्टरों के पंजीकरण में फर्जीवाड़ा।
Add DM to Home Screen