महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र गुरुवार से नागपुर में शुरू हो गया। सत्र के पहले दिन महाराष्ट्र के गृह मंत्री और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र विधानसभा में महाराष्ट्र कसीनो (नियंत्रण एवं टैक्स) विधेयक पेश किया। वहीं, राज्य के वित मंत्री अजित पवार ने विधानसभा में चिटफंट महाराष्ट्र संशोधन विधेयक पेश किया।
सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा में विपक्ष के नेताओं ने किसानों समेत कई मुद्दों पर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान कई नेता फलों-सब्जियों की माला पहने हुए नजर आए। वहीं, कईयों ने बैनर लेकर भी प्रदर्शन किया।