लॉन्च होने वाला है OnePlus का पैड।


OnePlus Pad is about to be launched.

 

भारत में OnePlus जल्दी ही अपना OnePlus Pad लॉन्च करने वाली हैं। फरवरी के वनप्लस क्लाउड 11 इवेंट में OnePlus Pad की पहली झलक देखने को मिली थी। OnePlus Pad में 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज, 9510mAh बैटर, 67W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग, मीडियाटेक Dimensity 9000 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 13, 11.61 इंच एलसीडी डिस्प्ले, डायनेमिक रिफ्रेश रेट, 144Hz और डिस्प्ले ब्राइटनेस 500 निट्स जैसे फिचर्स मिलेंगे। जिसकी कीमत 39,999 रूपए रखी गई हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen