भारत में OnePlus जल्दी ही अपना OnePlus Pad लॉन्च करने वाली हैं। फरवरी के वनप्लस क्लाउड 11 इवेंट में OnePlus Pad की पहली झलक देखने को मिली थी। OnePlus Pad में 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज, 9510mAh बैटर, 67W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग, मीडियाटेक Dimensity 9000 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 13, 11.61 इंच एलसीडी डिस्प्ले, डायनेमिक रिफ्रेश रेट, 144Hz और डिस्प्ले ब्राइटनेस 500 निट्स जैसे फिचर्स मिलेंगे। जिसकी कीमत 39,999 रूपए रखी गई हैं।
गोरखपुर के CCTV व्यवसायियों का दल ADITI INFOTECH के नेतृत्व में थाईलैंड रवाना।
हरेंद्र यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा। मांझी के मुबारकपुर की घटना।
पश्चिम बंगाल में तबाही मचा सकता है साइक्लोन वायॅपर जॉय।
स्कूल ब्लॉक शकरपुर में सरस्वती पूजा धूम धाम से मनाई गयी।
दिव्या भारती 21 फिल्में कर टॉप एक्ट्रेस बनीं थीं।
आरएसएस मुख्यालय को उड़ाने की धमकी।
थाईलैंड टूर से लौटे गोरखपुर के सीसीटीवी व्यवसाई। हाई फोकस को दिया धन्यवाद।
चिकित्सकीय संस्थानों के डॉक्टरों के पंजीकरण में फर्जीवाड़ा।
Add DM to Home Screen