पहले ही दिन ट्राइडेंट टेकलैब्स के शेयर में 180% का फायदा हुआ।


On the very first day, Trident Techlabs shares had a decision of 180%.

पहले ही दिन शेयर बाजार में ट्राइडेंट टेकलैब्स के शेयर 180 पर्सेंट के फायदे के साथ 98.15 रुपए पर बाजार में लिस्ट हुए हैं। तो वही, 33 से 35 रुपए कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड तय किया गया था और इस आईपीओ में दाव लगाने वाले निवेशकों को दोगुना फाइदा मिला है। साथ ही, कंपनी के आईपीओ में 763.30 गुना सब्सक्राइब हुआ था और 4000 शेयर आईपीओ की एक लॉट में मौजूद है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen