साल के पहले ही दिन जापान में भूकंप के झटके, सुनामी की आशंका जताई गई।


On the very first day of the year, earthquake tremors were feared in Japan.

साल के पहले ही दिन 7.6 तीव्रता वाले भूकंप के झटकों से जापान की धरती कांप उठी है और मध्य जापान के साथ उसके पश्चिमी तट पर आए इस शक्तिशाली भूकंप से सुनामी का भी कहर जारी है। जिससे दहशत में आकार निवासियों ने अपने घरों को तुरंत खाली कर दिया है। तो वही, प्रभावित क्षेत्र के लिए बिजली, उड़ानें और रेल सेवाएं सरकार ने रोक दी है। साथ ही, जापान मौसम विज्ञान एजेंसी निगाटा, टोयामा के तटीय क्षेत्रों और इशिकावा में चुनामी होने की आशंका जाता रहे है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen