जयपुर के एक होटल में एक युवती से रेप का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार मानसरोवर निवासी 20 वर्षीय युवती का विजय नाम के एक लड़के के साथ प्रेम संबंध था। एक दिन प्रेमी ने युवती को शादी करने के लिए घर के गहने और केश लेकर घर से भागने को कहा। युवती भी घर पर बहाना बना कर युवक के साथ भाग गई। आरोपी युवक उसे आमेर के कुण्डा स्थित एक होटल में लेकर गया और वहा उसे नशीला जूस पिलाकर बेहोशी की हालत में उसका बलात्कार किया। 6 दिनों तक नशे की टेबलेट देकर पीड़िता को हरियाणा में बंधक बनाकर रखा। उसके बाद युवती के गहने-कैश चुरा कर उसे नशे की हालत में जयपुर सीकर रोड पर स्थित महिला थाना के पास छोड़ दिया। युवती के शिकायत के आधार पर पुलिस अब मामले की जांच कर रही हैं।
शादी करने के बहाने नशीला पदार्थ पिलाकर बॉयफ्रेंड ने युवती का किया बलात्कार।
                        
                        
                        
                        
 गोरखपुर के CCTV व्यवसायियों का दल ADITI INFOTECH के नेतृत्व में थाईलैंड रवाना।
 हरेंद्र यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा। मांझी के मुबारकपुर की घटना।
 पश्चिम बंगाल में तबाही मचा सकता है साइक्लोन वायॅपर जॉय।
 स्कूल ब्लॉक शकरपुर में सरस्वती पूजा धूम धाम से मनाई गयी।
 दिव्या भारती 21 फिल्में कर टॉप एक्ट्रेस बनीं थीं।
 आरएसएस मुख्यालय को उड़ाने की धमकी।
 थाईलैंड टूर से लौटे गोरखपुर के सीसीटीवी व्यवसाई। हाई फोकस को दिया धन्यवाद।
 चिकित्सकीय संस्थानों के डॉक्टरों के पंजीकरण में फर्जीवाड़ा।
    Add DM to Home Screen