शादी करने के बहाने नशीला पदार्थ पिलाकर बॉयफ्रेंड ने युवती का किया बलात्कार।


On the pretext of getting married, the boyfriend raped the girl by drinking intoxicating substance.

जयपुर के एक होटल में एक युवती से रेप का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार मानसरोवर निवासी 20 वर्षीय युवती का विजय नाम के एक लड़के के साथ प्रेम संबंध था। एक दिन प्रेमी ने युवती को शादी करने के लिए घर के गहने और केश लेकर घर से भागने को कहा। युवती भी घर पर बहाना बना कर युवक के साथ भाग गई। आरोपी युवक उसे आमेर के कुण्डा स्थित एक होटल में लेकर गया और वहा उसे नशीला जूस पिलाकर बेहोशी की हालत में उसका बलात्कार किया। 6 दिनों तक नशे की टेबलेट देकर पीड़िता को हरियाणा में बंधक बनाकर रखा। उसके बाद युवती के गहने-कैश चुरा कर उसे नशे की हालत में जयपुर सीकर रोड पर स्थित महिला थाना के पास छोड़ दिया। युवती के शिकायत के आधार पर पुलिस अब मामले की जांच कर रही हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen