21 अक्तूबर को श्रीहरिकोटा से टीवी-डी1 भरेगा पहली उड़ान।


On October 21, the first flight will be filled from Sriharikota from TV-D1.

गगनयान मिशन को लेकर इसरो ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। खबर के अनुसार, गगनयान मिशन के तहत 21 अक्तूबर को सुबह 7 से 9 बजे के बीच श्रीहरिकोटा से टीवी-डी1 अपनी पहली परीक्षण उड़ान भरेगा। तीन और परीक्षण वाहन मिशन इस परीक्षण के बाद फिर से आयोजित की जाएगी, जहा टीवी-डी1 की पहली परीक्षण उड़ान के नतीजों को देखते हुए अन्य परीक्षण किए जाएंगे और अंतरिक्ष में तीन भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को ले जाने के लिए इसे इस्तेमाल किया जाएगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen