ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स स्टॉक के शेयरों में आई शानदार तेजी, 1 पर 3 शेयर मुफ़्त पा रहे है निवेशक।


Olkargo Logistics Stock shares have a great boom, investors are getting free on 3 shares on 1.

मंगलवार को ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स स्टॉक के शेयरों में 18% से अधिक की तेजी आई है, जहा कंपनी के शेयर 97.70 रुपए पर पहुंच चुके है। दरअसल, कंपनी के शेयर एक्स-बोनस में कारोबार कर रहे है। इसलिए शेयरों में यह तेजी देखने को मिली है। बता दे की, 10 नवंबर 2023 को हुई बैठक में कंपनी के निदेशक मंडल ने 3:1 रेशियो में बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया था और बोनस जारी करने के लिए  2 जनवरी 2024 को इलिजिबल शेयरधारकों की सूची को फाइनल रूप देने की तारीख तय की थी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen