लोकनिर्माण मंत्री के आवास में अनियंत्रित ट्रक द्वारा दीवार की तोड़फोड़ की घटना, चालक फरार


Offenses of wall sabotage by uncontrolled truck in Public Works Ministers residence, driver absconding

शाहजहांपुर के लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद के आवास में शनिवार सुबह अनियंत्रित ट्रक घुस गया जिससे मुख्य गेट की दीवार टूट गई। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। हालांकि मौके पर कोई न होने की वजह से बड़ी घटना होने से बच गई। जिला पंचायत कार्यालय के पास तीव्र मोड़ है, ऐसे में यहां आये दिन हादसे हो रहे है। शनिवार सुबह करीब चार बजे लोदीपुर की ओर से आ रहा ट्रक मोड़ के पास अनियंत्रित होकर लोकनिर्माण विभाग के मंत्री के गेट व दीवार को तोड़ता हुआ अंदर घुस गया। सुरक्षा ड्यूटी में तैनात सिपाही जब तक मौके पर पहुंचे तब तक चालक ट्रक छोड़कर भाग गया था। प्रभारी निरीक्षक रवींद्र सिंह ने सुरक्षाकर्मियों से जानकारी लेकर ट्रक को साइड में कराया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि चालक को झपकी लगने की वजह से हादसा होने की आशंका लग रही है। चालक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen