4 अक्टूबर को अहमदाबाद में वनडे वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी। हालाकी शहर में कहां ओपनिंग सेरेमनी होगी यह अब तक तय नहीं की गई है। वनडे वर्ल्ड कप के अगले दिन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच ओपनिंग मैच खेला जाएगा। 2019 के पिछले वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भी दोनों टीमें भिड़ी थीं। 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत के 10 शहरों में वर्ल्ड कप खेला जाएगा। साथ ही इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी और ICC के एग्जीक्यूटिव बोर्ड मेंबर्स के साथ मेजबान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भी ओपनिंग सेरेमनी में मौजूद रहेंगे।
4 अक्टूबर होगी वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी, सभी कप्तान होने शामिल।
