नूंह हिंसा के दिन छुट्टी पर रहे SP का ट्रांसफर , हिंसा में शामिल लोगो के घर पर चला बुल्डोजर।


Nuh transferred SP on holiday on the day of violence, many Bangladeshi involved in violence.

गुरुवार देर रात हरियाणा सरकार ने नूंह हिंसा के दिन छुट्टी पर रहे SP वरुण सिंघला का ट्रांसफर कर दिया। उनको भिवानी जिले का चार्ज दे दिया गया हैं। उनकी जगह अब SP नरेंद्र बिजारणिया नूंह और लॉ एंड ऑर्डर OSD का जिम्मा संभालेंगे। शुक्रवार को तावडू इलाके में प्रशासन ने 200 से ज्यादा झुग्गी-झोपड़ियों पर बुलडोजर चलाया है। जहा पर कई बांग्लादेशी रोहिंग्या अवैध तरीके से रह रहे थे और यह बांग्लादेशी नूंह हिंसा में भी शामिल थे। जिसमें से कई युवकों का नाम FIR में दर्ज किए गए हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen