नूंह हिंसा की पूछताछ में थाने नहीं पहुचे एमएलए मामन खान।


Nuh did not reach the police station in the interrogation of violence citing ill health.

हरियाणा के नूंह हिंसा के मामले में जाच के दौरान स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने गुरुवार को नूंह के नगीना थाना में पूछताछ के लिए कांग्रेस एमएलए मामन खान को बुलाया था। लेकिन कई घंटों तक SIT की टीम के इंतजार करने के बाद भी विधायक थाने में हाजिर नहीं हुए। बाद में उनकी तरफ से पुलिस को तबीयत खराब होने का हवाला दिया गया। बता दे की गुरुवार को SIT प्रमुख और फिरोजपुर-झिरका के डीएसपी सतीश कुमार की मौजूदगी में उनकी पूछताछ होने वाली थी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen