NTPC के शेयर में चल रहा 6% का उछाल


NTPC shares have a rise of 6%

आज का दिन NTPC के लिए अच्छा साबित हो रहा है। कंपनी का शेयर आज 6% चढ़ गया है। पिछले एक साल में, NTPC का शेयर लगभग 53 प्रतिशत उछल चुका है। इस साल अब तक स्टॉक में 45 प्रतिशत से अधिक की मजबूती आ चुकी है और आगे भी इसमें और तेजी आने की उम्मीद की जा रही है। 28 सितंबर को शेयर BSE पर 237.80 रुपये और NSE पर 237.05 रुपये पर बंद हुआ था जिसके बाद आज इसमें तेज़ी देखने मिल रही है। ICICI सिक्योरिटीज की ओर से NTPC को 300 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ 'Buy' रेटिंग मिली है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen