अब शक्कर व्यापारियों को हर हफ्ते देनी होगी स्टॉक की जानकारी


Now sugar traders will have to give stock information every week

अब शक्कर व्यापारियों को हर सोमवार को अपने शक्कर स्टॉक की जानकारी देना होगा। इसे सरकार ने कंट्रोल और जमाखोरी से निपटने के लिए अनिवार्य बनाया है। व्यापारियों को शक्कर के स्टॉक की लेटेस्ट जानकारी डिजिटल पोर्टल पर हर हफ्ते अपडेट करना होगी। शुगर ट्रेडर/होलसेलर, रिटेलर, बिग चेन रिटेलर, और प्रोसेस करने वालों को उनके जमा शक्कर के स्टॉक की जानकारी 'फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन' के पोर्टल पर देनी होगी, जिससे जमाखोरी को रोकने में  और शक्कर के मार्केट को सुचारू रूप से चलाने में मदद मिलेगी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen