अब देश में ही बनाए जायेंगे मिलिट्री हार्डवेयर, देश से मांगना होगा बैन


Now military hardware will be made in the country itself, the country will have to demand

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इंडियन नेवी के स्वावलंबन 2.0 सेमिनार में पांचवी स्वदेशीकरण लिस्ट जारी की, जिसमें 98 मिलिट्री हार्डवेयर के नाम शामिल हैं। इन हार्डवेयर को अब देश की घरेलू इंडस्ट्री से ही खरीदना होगा और इन्हें विदेश से मंगाने पर बैन लगेगा। इस लिस्ट में सेंसर्स, हथियार, गोला-बारूद, कॉम्प्लेक्स सिस्टम, विमान, नौका, रेडार और अन्य विभिन्न तरह के हार्डवेयर शामिल हैं। इसका उद्देश्य डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता को बढ़ाना है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen