इन दिनों देश में महंगाई से आम जनता काफी परेशान थीं क्योंकि कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी। लेकिन इस बीच राहत की खबर देखने को मिल रही है कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये टैक्स घटाया है। जिससे अब पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये सस्ता हो गया है।केंद्र सरकार के इस ऐलान के बाद राजस्थान और केरल सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल के दाम घटा दिए हैं। लेकिन हम अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।