अब देश ही में बनेंगे 928 रक्षा उत्पाद।


Now 928 defense products will be made in the country.

रविवार को रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर ये जानकारी दी है कि आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत अब भारत में ही 928 रक्षा उत्पादों का निर्माण होगा। इन उत्पादों के आयात पर करीब 715 करोड़ रुपए खर्च होते है, लेकिन भारत में इनका निर्माण होने से सेना की यह धनराशि बच जाएगी। मंत्रालय ने ये भी कहा की इस कदम से देश के उत्पादन के साथ गुणवत्ता मे भी इजाफा होगा। 
 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen