नोवा एग्रीटेक का शेयर 36% बढ़त पर लिस्ट।


Nova Agritech shares list on 36% gains

बुधवार को शेयर बाजार में 10:30 बजे तेजी की शुरुआत हुई और बीएसई सेंसेक्स 363 अंक की बढ़त के साथ 71,503 अंक पर कामकाज कर रहा था, इस समय निफ्टी 109 अंक की तेजी के साथ 21,631 अंक पर कामकाज कर रहा था। नोवा एग्रीटेक के आईपीओ की लिस्टिंग पर शेयर बाजार के निवेशकों को मुनाफा हुआ, जब नोवा एग्रीटेक के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में ₹55 और मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में ₹56 पर खुले। नोवा एग्रीटेक ने ₹41 रुपए के भाव पर आईपीओ लॉन्च किया था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen