ऋषि सुनक के खिलाफ़ अविश्वास पत्र जारी


No confidence letter released against sage Sunak

ब्रिटेन में PM ऋषि सुनक के खिलाफ सियासी उथल-पुथल के बीच अविश्वास पत्र दाखिल हुआ है। उनकी ही पार्टी की सांसद एंड्रिया जेन्किंस ने कहा कि हमारी पार्टी का लीडर एक ऐसा व्यक्ति है, जिसे सदस्यों ने खारिज कर दिया था।। पोल्स में भी यह साबित हुआ है कि जनता भी सुनक को नहीं पसंद करती। सोमवार को सुनक ने होम मिनिस्टर सुएला ब्रेवरमैन को हटाया, जिससे पार्टी के कुछ नेता असंतुष्ट हैं।  एंड्रिया ने आगे कहा- पहले सुनक ने बोरिस जॉनसन को हटने पर मजबूर कर दिया। अब कैबिनेट में मौजूद इकलौती ऐसी नेता जो सड़कों की खस्ताहाल स्थिति और पुलिस के डबल स्टैंडर्ड पर बोलने की क्षमता रखती थीं, को भी निकाल दिया गया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen