महीने भर में बेहतर रिटर्न दे चुकी एनएमएस ग्लोबल।


NMS Global has given returns in a month

गुरुवार को शेयर बाजार में कमजोरी के चलते एनएमएस रिसोर्सेस ग्लोबल के शेयरों में करीब 5% की तेजी दर्ज की गई और इसके  मूल्य ₹ 54 के लेवल को छू गए। शुक्रवार को, NMS के शेयर फिर दो फीसदी की तेजी पर 55 रुपए के लेवल पर थे। पिछले 5 दिनों में, शेयर बाजार के निवेशकों को ये शेयर करीब 22% और पिछले महीने में 175% का रिटर्न देने में कामयाब रहे हैं। 22 अगस्त को ₹19.62 के लेवल पर काम करने वाले शेयर अब ये ₹54 के लेवल पर पहुंच चुके हैं, जिससे निवेशकों की पूंजी दोगुनी बढ़ चुकी है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen