नीतीश कुमार के खासमखास रहे जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष आरसीपी सिंह बीजेपी में शामिल|


Nitish Kumar Khasamkhas was former JDU president RCP Singh joins BJP |

जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के उपस्थिति में बीजेपी का कमल थाम लिया।उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व के प्रति आभार वयक्त किया ।आरसीपी सिंह ने बीजेपी जॉइन करने के बाद अबतक का नीतीश कुमार पे सबसे जोरदार हमला बोल उन्होंने कहा नीतीश कुमार जी जिंदीगी भर PM ही रहेंगे। उन्होने इसके बाद PM का मतलब बताया कि PM का मतलब पलटी मार। आरसीपी सिंह ने कहा कि ओ मोदी जी के काम से बहुत ज्यादा प्रभावित है क्योंकि मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश नई-नई ऊंचाई को छू रहा है जैसे कि हमारा देश आज दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है,ये नीतीश कुमार जी जैसे केवल बात करने से नहीं बना है,लगन से काम करने से बना है

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen