बोर्ड का हिस्सा नहीं रही नीता अंबानी, रिलायंस के नॉन-एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर बने अनंत, ईशा और आकाश।


Nita Ambani is no longer part of the board, Anant, Isha and Akash became the non-executive director of Reliance.

बोर्ड से नीता अंबानी के इस्तफा देने के बाद सोमवार को शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद RIL के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने ईशा, आकाश और अनंत अंबानी को नॉन-एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर अप्वाइंट किया है। हालाकी रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर चेयरपर्सन की भूमिका में नीता अंबानी बनी रहेंगी और अंबानी RIL बोर्ड बैठकों में चेयरपर्सन के तौर पर शामिल होती रहेंगी। बता दे की जियो और रिटेल की नेतृत्व में  आकाश और ईशा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। साथ ही न्यू एनर्जी बिजनेस में अनंत भी शामिल हुए थे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen