निफ्टी ने बनाया बेयरिश कैंडल, 23 अगस्त को ऐसी रहेगी शेयर बाजार की चाल


Nifty made a bearish candle, the stock market will be like this on 23 August

ग्लोबल बाजारों में अच्छी तेजी के बावजूद 22 अगस्त को उतार-चढ़ाव के बीच निफ्टी सपाट बंद हुआ। इंडेक्स ऊपर खुला लेकिन सत्र के आखिर में तीन अंक ऊपर 19,397 पर बंद हुआ। इंडेक्स ने डेली चार्ट पर मामूली अपर शैडो के साथ एक छोटा बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। ये पैटर्न उच्च स्तर पर स्ट्रेंथ की कमी का संकेत देता है। निफ्टी पर राय देते हुए एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी ने कहा कि इंडेक्स जब तक 19,500-19,250 की रेंज में ऊपर या नीचे की तरफ ब्रेकआउट नहीं दिखाता, तब तक इसमें कंसोलिडेशन जारी रहेगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen