रिलायंस AGM और GDP ग्रोथ डेटा के चलते शेयर मार्केट में तेजी के आसार।


Next week growth data in Reliance AGM and GDP markets.

अगले हफ्ते शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है। एनालिस्टों के अनुसार US डेटा प्वाइंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज की AGM, FII फ्लो, मैक्रोइकॉनॉमिक्स नंबर्स और अपकमिंग IPO पर मार्केट की नजर रहेगी। 28 अगस्त को दोपहर 2:00 बजे मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 46वीं एनुअल जनरल मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। पिछले हफ्ते जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के लिस्टिंग और डीमर्जर के बाद अब एनालिस्ट्स लिकम्युनिकेशन और रिटेल बिजनेस के IPO की टाइमलाइन का इंतजार कर रहे है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen