अमेरिका नौसेना का एक फाइटर जेट विमान F-35 दुर्घटना के बाद अचानक लापता हो चुका था। जिसके बाद अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने इस लापता विमान का पता लगाने के लिए आमलोगों से मदद करने की अपील की थी। सेना के अधिकारियों के अनुसार, रविवार की दोपहर को दुर्घटना के समय इस विमान को उड़ा रहे मरीन कॉप्स पायलट ने उत्तरी चार्ल्सटन के ऊपर F-35 लाइटनिंग-II जेट से कूद कर अपनी जान बचाई है।
अमेरिकी नौसेना के लापता विमान की खबर आई सामने।
