स्कूल आवंटन को लेकर BPSC TRE से नवनियुक्त टीचरों का 3 बार रैंडमाइजेशन होगा।


Newly appointed teachers will be randed 3 times through BPSC TRE regarding school allocation.

BPSC TRE से नवनियुक्त शिक्षकों के विद्यालय आवंटन को लेकर हर जिले का 3 बार रैंडमाइजेशन होगा, जहा विद्यालय अध्यापकों का अंतिम रैंडमाइजेशन के आधार पर पदस्थापन किया जाएगा। वर्तमान समय में उपलब्ध शिक्षकों की संख्या और छात्रों के नामांकन को देखते हुए राज्य स्तर पर शिक्षकों के पदस्थापन को लेकर एक कमिटी भी बनाई गई है। तो वही इस मामले को लेकर सभी जिले के शिक्षा अधिकारियों को अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen