न्यूजीलैंड की टीम ने इतिहास रच दिया। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले को 2 विकेट से जीत लिया। इसी के साथ उसने इस सीरीज को भी 2-1 से अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तानी जमीन पर 54 सालों बाद कोई सीरीज जीती है, इससे पहले वो 1969 में पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज जीती थी। जबकि टीम ने पाकिस्तान में पहली बार वनडे सीरीज जीती है।
न्यूजीलैंड ने पहली बार पाकिस्तानी जमीन पर जीती वनडे सीरीज।
