ZOOOK ने अपने नए स्पीकर ZOOOK Supernova को भारत में लॉन्च कर दिया है। ZOOOK Supernova में 100W आउटपुट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 32 इंच टावर स्पीकर, 8 इंच वूफर, यूएसबी पोर्ट, 32 जीबी मेमोरी कार्ड, 4 इंच के अन्य दो स्पीकर, LED डिस्प्ले, कैरोअके माइक, पेन ड्राइव और टीवी, मोबाइल, लैपटॉप कनेक्टिविटी सपोर्ट जैसे फिचर्स मिलेंगे। ब्राउन कलर ऑप्शन के साथ इस शानदार स्पीकर की कीमत 6,999 रूपए रखी गई हैं।