Noise का नया स्मार्टवॉच।


New smartwatch of noise.

 

भारत में Noise ने अपने नए स्मार्टवॉच Noise ColorFit Icon 3 को लॉन्च कर दिया है। Noise ColorFit Icon 3 को अल्ट्रा-थिन बेजल और मैटेलिक फिनिश के साथ पेश किया गया है। Noise ColorFit Icon 3 में 240 x 296 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 500 निट्स ब्राइटनेस, 1.91 इंच डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग, 240 mAh बैटरी, IP67 रेटिंग, और फीमेल साइकल ट्रेकिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। ब्लू , रोज मॉव, मिडनाइट गोल्ड और जेट ब्लैक कलर ऑप्शन में इसकी कीमत 1,999 रूपए रखी गई हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen