मेगा इवेंट में लॉन्च हुआ वनप्लस का नया प्रोडक्ट।


New product of OnePlus launched in mega event.

वनप्लस इंडिया के मेगा इवेंट में वनप्लस ने OnePlus Nord Buds 2 को लॉन्च किया है। साथ ही वनप्लस ने OnePlus Nord CE 3 Lite 5G को भी लॉन्च कर दिया है। OnePlus Nord Buds 2 में 12.4mm डायनेमिक ड्राइवर, बैक कैविटी, न्वाइज कैंसिलेशन, ट्रांसपैरेंसी मोड, AAC सपोर्ट डुअल माइक, बैलेंस्ड, सेरेनेड, बोल्ड, एआई एल्गोरिद्म, फास्ट चार्जिंग और बास मोड्स, IP55 रेटिंग और HeyMelody एप का सपोर्ट मिलेगा। OnePlus Nord Buds 2 की कीमत 2,999 रूपए रखी गई हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen