Write Content here (Min 70 words)परमजीत सिंह सिद्धू नजर आ रहे है नई पॉलीवुड मूवी कबूतर बाज़ मे
फिल्म में परमजीत सिंह सिद्धू ने बंटी का किरदार किया है जो एक अतिथि एपेरियन के तोर पर है
फिल्म को सुखपाल सिद्धू ने डायरेक्ट किया है जो फैमिली ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर है
फिल्म 24 जनवरी 2025 को फिल्म सिनेमा घरो में रिलीज हो रही है
साल 2025 में परमजीत सिंह सिद्धू की 2 ओर भी फिल्में अने वाली है जिनमे गुंगा पहलवान भाग-2 और एक्शन फिल्म पिंड रावणगढ़ भी शमिल है