छंटनी का शिकार हुए अमेरिका के कर्मचारियों के लिए नई खबर।


New news for American employees who were victims of retrenchment.

अमेरिका के कई कंपनियों में हुए छंटनी में कई भारतीय लोग इसके शिकार हुए हैं। इस समस्या को देखते हुए यूएस सिटिजनशि एंड इमीग्रेशन सर्विसेज को अमेरिका के सांसदों ने एक पत्र लिखा। जहा छंटनी में नौकरी खोने वाले लोगो को नई नौकरी ढूंढने के लिए एक निश्चित समय तक अमेरिका में रहने देने की बात लिखी गई हैं। सांसदों के अनुसार आज कल की ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था के लिए उच्च प्रशिक्षित प्रवासी बेहद अहम हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen