20 अप्रैल 2023 को जम्मू कश्मीर के पुंछ इलाके में जवानों की ट्रक पर हुए हमले से 5 जवानों के शहीद होने के मामले में जांच करते हुए अब तक करीब 30 लोगों को पूछताछ करने के लिए हिरासत में लिया गया है। ज्ञात हो, ये मामला जम्मू - पुंछ हाइवै पर हुआ था,जिससे उसका एक हिस्सा बंद कर दिया गया था। हालांकि, बंद करे हुए उस हिस्से को रविवार को खोल दिया गया।
पुंछ हमले में नया मोड।
