पुंछ हमले में नया मोड।


New mode in Poonch attack.

20 अप्रैल 2023 को जम्मू कश्मीर के पुंछ इलाके में जवानों की ट्रक पर हुए हमले से 5 जवानों के शहीद होने के मामले में जांच करते हुए अब तक करीब 30 लोगों को पूछताछ करने के लिए हिरासत में लिया गया है। ज्ञात हो, ये मामला जम्मू - पुंछ हाइवै पर हुआ था,जिससे उसका एक हिस्सा बंद कर दिया गया था। हालांकि, बंद करे हुए उस हिस्से को रविवार को खोल दिया गया। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen