गूगल ने अपने गूगल मैप में इमर्सिव व्यू नाम के एक नए फीचर को न्यूयॉर्क, लंदन, सैन फ्रांसिस्को, लॉस एंजिल्स और टोक्यो में लॉन्च किया है। कंपनी के अनुसार इमर्सिव व्यू फीचर की मदद से नए शहर में जाने से पहले यूजर्स बेहतर ढंग से नए शहर को समझ कर योजना बना सकते है। यह फीचर एरियल इमेज और अरबों स्ट्रीट व्यू को जोड़ती है। साथ ही यह फीचर यातायात, मौसम जैसे उपयोगी और प्रमुख डाटा को भी ओवरले करेगा।
लॉन्च हुआ गूगल मैप का नया फीचर।
