अमेरिका, इजरायल और डेनमार्क में नये कोरोना वेरिएंट ने दी दस्तक


New Corona variants found in America, Israel and Denmark

अमेरिका की टॉप डिजीज कंट्रोल एजेंसी (CDC) कोरोना के तेजी से म्यूटेट करने वाले एक वैरिएंट को ट्रैक कर रही है। न्यूज एजेंसी 'रॉयटर्स' के मुताबिक इस वैरिएंट का नाम BA.2.86  है। इसे अब तक अमेरिका इजराइल और डेनमार्क में डिटेक्ट किया गया है। अमेरिका ने बताया है कि CDC इसके बारे में ज्यादा जानकारी इकट्ठा कर रही है।वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने भी इसके बारे में जानकारी दी है। WHO ने बताया है कि नए वैरिएंट में तेजी से म्यूटेट करने की क्षमता है, इसके चलते इसे मॉनिटर किया जा रहा है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen