एसडीएम ज्योति मौर्य केस में सामने आया नया पहलू, आलोक की भाभी ने भी लगाए गंभीर आरोप


New aspect came to the fore in SDM Jyoti Maurya case, Aloks sister -in -law also made serious allegations

उत्तर प्रदेश की माहिल पीसीएस ज्योति मौर्या केस में अब उनके पति के विवाद में छोटी जेठानी यानी आलोक मौर्या की भाभी की भी एंट्री हो गई है। आलोक भाभी शुभ्रा ने अपने पति विनोद मौर्या और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुभ्रा भी अपने पति विनोद और आलोक पर मुक़दमा दर्ज करवायेंगी। उनका आरोप है की शादी के दौरान उनसे झूट कहा गया था की आलोक के भाई आईबी में है, जबकि वो जीएसटी में है और इतना ही नहीं उनका यह भी आरोप है कि उनके पति शराब के नशे में उनसे मारपीट करते है और शादी के बाद से लगातार पैसों की डिमांड करते है। उन्होंने बताया कि आलोक कि शादी का कार्ड जो वायरल हुआ है वह सही है, उन्होंने दो बार एफ़आईआर लिखवाने की कोशिश की, लेकिन नहीं लिखी गई, कहा पूरा परिवार पैसों के लिए कुछ भी कर सकता है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen