रविवार को की गई ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के घोषणा के अनुसार अवैध तरीके से ब्रिटेन में आ रहे लोगों को वापस भेजा जाएगा और यह लोग ब्रिटेन में शरण नहीं मांग सकते है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हफ्ते के अंत तक सुनक सरकार अवैध प्रवासियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी। नए कानून के तहत ब्रिटेन के गृह मंत्री को नौकाओं के जरिए ब्रिटेन में अवैध रूप से आने वाले प्रवासियों को रोकने की जिम्मेदारी दी गई हैं।