नीदरलैंड : रोटरडैम शहर के दो जगहों पर हमलावरों द्वारा गोलीबारी, 2 लोगों की मौत।


Netherlands: Firing by attackers at two places in Rotardam city, 2 people killed.

गुरुवार को नीदरलैंड के रोटरडैम शहर के दो जगहों पर कुछ मिलिट्री यूनिफॉर्म पहने एक शख्स ने गोलीबारी की। न्यूज एजेंसी AP के अनुसार, पहला हमला यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में और दूसरा हमला एक घर में हुआ था। इस गोलीबारी में एक 39 साल की एक महिला और 42 साल के एक टीचर की मौत हुई है। तो वही गोली लगने से मृतका की 14 साल की बेटी गंभीर रूप से घायल हुई है। संदिग्ध आरोपी की उम्र 32 साल बताई जा रही है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen