भारतीय मूल के नील मोहन यूट्यूब के नए सीईओ बन गए हैं। नील मोहन सूसन डायने वोज्स्की की जगह लेंगे। सूसन डायने वोज्स्की ने हाल ही में अपने पद से ये कहते हुए इस्तीफा दिया था कि वह अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहती हैं। बता दे कि नील मोहन इससे पहले यूट्यूब के सीपीओ थे। नील मोहन गूगल के साथ साल 2008 से काम कर रहे हैं।
यूट्यूब के नए सीईओ बने नील मोहन।
