नीतू चंद्र :सक्सेसफुल एक्ट्रेस की फेल्योर कहानी।


Neetu Chandra: Failure Story of Successful Actress

नीतू चंद्रा जिन्होंने 2005 में गरम मसाला फिल्म से डेब्यू  किया थाl नीतू चंद्रा ने अपने एक बयान में फिल्म इंडस्ट्री के उस रुख को उजागर किया है,जो कि दिख रही माया नगरी की चकाचौंध की दुनिया से बिल्कुल अलग हैl नीतू चंद्रा ने कहा कि यह दुनिया ऐसी है कि जिसमे कोई एक दिन में ही सूरज की किरणों की तरह चमकने लगता है और अगले ही दिन खाक में मिल जाता है l मेरा कैरियर एक सक्सेसफुल एक्टर की फेल्योर कहानी है l नीतू का कहना है कि क्या मुझे मर जाना चाहिए, मुझे ऐसा लगता है कि मेरे मरने के बाद ही शायद मेरे काम को सराहा जाएगा जैसे कि सुशांत सिंह को और उनके काम को उनके मरने के बाद ही सराहा गया था l अपने सारे दुखों को समेटते हुए नीतू ने अपना एक वाक्या शेयर किया,जिसमे उन्होंने बताया कि एक बार एक बिजनेसमैन ने उन्हें 25लाख में खरीदने की कोशिश की थी l उसने मुझसे कहा तुम्हे हर महीने 25लाख दूंगा,तुम मेरी सैलरीड पत्नी बन जाओ l उस टाइम मैंने खुद को बहुत इंसिक्योर फील किया था,तब उस वक़्त मेरी मम्मी ने मुझे संभाला और सपोर्ट कियाl

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen