NCLT ने सोनी को भेजा नोटिस, दो हफ्ते में जवाब मांगा।


NCLT sent notice to Sony, sought answers in two weeks

NCLT ने सोनी को मंगलवार को हाल ही में हुए मर्जर के मामले पर जवाब मांगा है। सोनी ने यह दावा किया है कि NCLT ही ने मर्जर को स्वीकृति दी थी, इसलिए मर्जर के लागू होने के लिए याचिकाओं पर विचार करना NCLT के अधिकार में है। NCLT ने सोनी को याचिका पर दो सप्ताह में जवाब मांगा है और मामले को 12 मार्च को सुनवाई के लिए लिस्ट किया है। कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट ने भी तर्क दिया है कि सोनी की याचिका की स्थिरता पर सवाल उठाते हुए वह एक आवेदन दायर करेगी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen