एनसीबी 135 करोड़ की ड्रग्स जब्त की, टूथपेस्ट, कपड़ों, कॉस्मेटिक ट्यूब में छिपाया गया था ड्रग्स।


NCB seized drugs worth 135 crores, toothpaste, clothes, hidden in cosmetic tubes.

एनसीबी मुंबई ने दो अलग अलग ऑपरेशन में 135 करोड़ रुपए कीमत की ड्रग्स जब्त की है, जिनमे 6.9 किलो कोकीन और 200 किलो अल्प्राजोलम मौजूद थे। इस मामले में एनसीबी ने तीन विदेशी समेत नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमे दो बोलिवियन महिलाएं भी शामिल है। एनसीबी उपमहानिदेशक संजय कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई के खेतवाड़ी इलाके में स्थित एक होटल से इन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी टूथपेस्ट, कॉस्मेटिक ट्यूब, साबुन, जूतों और मेकअप किट में ड्रग्स को छिपा कर उसकी तस्करी कर रहे थे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen