₹84 पर आया एनबीसीसी लिमिटेड के शेयरों का भाव, कंपनी को मिला ₹1500 करोड़ रूपए का ऑर्डर।


NBCC Limited shares came at ₹ 84, the company gets an order of ₹ 1500 crore.

गुरुवार को एनबीसीसी लिमिटेड के शेयरों में तगड़ी तेजी देखने को मिली है, जहा कंपनी के शेयर 5.74% चढ़कर 84.75 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। खबर के अनुसार, 1,469 गोदामों और अन्य बुनियादी ढांचे के विकास के लिए एनबीसीसी लिमिटेड को 1,500 करोड़ रुपए का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। इसलिए कंपनी के शेयरों में यह तेजी देखने को मिली है। बता दे की पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने 100.48% का रिटर्न दिया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen