नायका के शेयरों ने रचा इतिहास, कंपनी के शेयर 11 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचे।


Nayakas shares created history, the companys shares reached an 11 -month high.

ब्यूटी और लाइफस्टाइल रिटेलर नायका के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। सोमवार को कंपनी के शेयरों में 5% से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह शेयर 11 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है। तो वहीं, फाइनेंशियल ईयर 2023 की दूसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ सालाना बेसिस पर 50% बढ़कर 7.8 करोड़ रुपए हुआ है। साथ ही सालाना आधार पर इसका कुल सकल माल मूल्य 25% बढ़कर 2943.5 करोड़ रुपए हुआ है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen