महाराष्ट्र के दंडकारण्य के जंगलों में नक्सलियों का सामना करने वाले कमांडरों का मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हौसला आफजाई करने भी पहुंचे थे, लेकिन उनके इस यात्रा पर चिढ़े नक्सलियों ने गुरुवार को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में एक 27 साल के युवक की निर्मम हत्या कर दी थी।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दंडकारण्य से 150 किलोमीटर की दूरी पर इस हत्या को अंजाम दिया गया है। नक्सलियों ने पहले एक धारदार हथियार से युवक की हत्या की और फिर उसका सर पत्थरों से कुचल दिया। साथ ही शव के पास नक्सलियों का एक धमकीभरा नोट मिला है, जिसमे युवक के पुलिस का मुखबिर होने की बात लिखी गई थी। मृतक की पहचान दिनेश पुसु गावड़े के रूप में हुई है।
सीएम के दौरे से चिढ़े नक्सलियों ने पत्थर से कुचल से एक युवक की निर्मम हत्या कर दी।
