पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएल-एन सुप्रीमो, नवाज शरीफ, आने वाले आम चुनावों के प्रचार के लिए 21 अक्टूबर को लंदन से पाकिस्तान वापस लौटेंगे। उनके छोटे भाई और पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इसकी जानकारी दी। नवाज शरीफ 2019 से लंदन में रह रहे है। इससे वापसी से उनका स्व-निर्वासन खत्म होगा, जो चार साल से अधिक का था। शहबाज भी इस समय लंदन में हैं। उन्होंने नवाज की वापसी पर उनका स्वागत करने की बात कही है।